उपनिदेशक डॉ. कोठारी को राज्य स्तरीय पी.सी. महालनोबिस सांख्यिकी अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित
भीलवाड़ा, । जिले के आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में उपनिदेशक पद पर कार्यरत डॉ. सोनल राज कोठारी को सांख्यिकी क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य सरकार द्वारा “राज्य स्तरीय प्रो. पी.सी. महालनोबिस सांख्यिकी अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगा।
यह सम्मान उन्हें 29 जून 2025 को “सांख्यिकी दिवस” के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदान किया जाएगा।
राज्य स्तरीय यह सम्मान कार्यक्रम राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (R.I.C.), संस्थान पथ, जे.एल.एन. मार्ग, जयपुर में प्रातः 9:30 बजे आयोजित होगा, जिसमें डॉ. कोठारी को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं।