सर्दी से राहत का संकल्प, भारत विकास परिषद् ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल

Update: 2026-01-08 09:23 GMT

भीलवाड़ा शहर में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए भारत विकास परिषद् की वीर शिवाजी शाखा द्वारा सेवा प्रकल्प के अंतर्गत चार दिवसीय कंबल वितरण अभियान का भव्य एवं सराहनीय आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े निशक्त, असहाय एवं जरूरतमंद नागरिकों को सर्दी से राहत प्रदान करना रहा।

शाखा अध्यक्ष सुभाष मोटवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के दौरान प्रतिदिन शहर की विभिन्न कच्ची बस्तियों में जाकर जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम के चतुर्थ एवं अंतिम दिवस पर रात्रि 9.00 बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन, महात्मा गांधी हॉस्पिटल के शिशु एवं जनाना वार्ड, तथा रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रा कर रहे यात्रियों को निःशुल्क कंबल प्रदान किए गए, जिससे ठंड से जूझ रहे लोगों को त्वरित राहत मिल सकी।

आयोजन के मुख्य प्रभारी हुकुम सिंह पथरिया ने बताया कि भीषण सर्दी को ध्यान में रखते हुए परिषद् की यह सेवा केवल एक अभियान तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसे आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि परिषद् का उद्देश्य सेवा, संस्कार और समर्पण के भाव से समाज के हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाना है। उन्होंने यह भी बताया कि जिन जरूरतमंद नागरिकों को कंबल की आवश्यकता है, वे यूआईटी मार्केट स्थित न्यू मास्टर साउंड से निःशुल्क कंबल प्राप्त कर सकते हैं। इस सेवा को परिषद् द्वारा स्थायी प्रकल्प के रूप में आमजन को समर्पित किया गया है।

इस सेवा कार्यक्रम में शाखा परिवार के हुकुम सिंह पथरिया, दिव्य मेहता, मनोज सोनी, उमेश शर्मा, हरीश अग्रवाल, पुनीत भूतरा, शेखर सारस्वत, टोनी गाड़िया, हितेष तोषनीवाल, अमित पटवारी, रिंकेश अग्रवाल, अशोक राठी, कमलेश बोड़ाना, धर्मेंद्र देवनानी, कमल राजानी, सुनील भंसाली, दीपक चोरड़िया, रेणु तोषनीवाल, वर्षा मित्तल, सरिता जैन, संगीता ओझा, सुनीता वर्मा, कुसुम राठी, शशि बोड़ाना, श्वेता भूतरा, चंदा समदानी, सुमन नंदवाना, मधु नंदवाना, कोमल मोटवानी, भारती गाड़िया, अंजु कोठारी, अनीता अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा।

भारत विकास परिषद् वीर शिवाजी शाखा के इस मानवीय प्रयास से शहर में सेवा एवं संवेदनशीलता का संदेश प्रसारित हुआ और जरूरतमंद नागरिकों के चेहरों पर राहत व संतोष की मुस्कान देखने को

Similar News