भीलवाड़ा । आस्था और भक्ति के पावन पर्व पूर्णिमा के अवसर पर नोगांवा स्थित भगवान श्री सांवरिया सेठ के दरबार में अलौकिक आनंद की वर्षा हुई। मंदिर परिसर में आयोजित भव्य भजन संध्या में जिले भर से आए श्रद्धालुओं ने सांवरिया सेठ के चरणों में मत्था टेका और मधुर भजनों की स्वर लहरियों पर झूमते हुए भक्तिभाव में डूब गए। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि पूर्णिमा के पावन मौके पर सांवरिया सेठ के प्रति अटूट श्रद्धा रखने वाले भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर मंदिर में विशेष धार्मिक अनुष्ठान किए गए और समयानुसार भक्तों के लिए दर्शन खुले रखे गए। भजन संध्या का मुख्य आकर्षण गुंजन साउंड रायला के गायक सत्तू रहे, जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज से पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया। सत्तू ने जैसे ही 'रात श्याम सपने में आए' और 'बनवारी रे जीने का सहारा तेरा नाम' जैसे लोकप्रिय भजन छेड़े, पंडाल में बैठे श्रद्धालु भाव विभोर होकर नाच उठे। इसके अलावा, 'पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे' भजन पर तो भक्त भावुक हो गए और सांवरिया सेठ से अपनी अर्जी लगाने लगे। भजनों की यह अमृत वर्षा देर रात तक जारी रही, जिसमें हर कोई ठाकुर जी के रंग में रंगा नजर आया। सोडाणी ने बताया कि पूर्णिमा के चलते भगवान सांवरिया सेठ का विशेष और भव्य श्रृंगार किया गया। पुजारी दीपक आनंद पाराशर एवं प्रकाश शर्मा ने अपनी कला से ठाकुर जी को मनमोहक रूप प्रदान किया। रंग-बिरंगे पुष्पों, रत्नों और नवीन वस्त्रों से सजे सांवरिया सेठ के दिव्य स्वरूप को निहारकर श्रद्धालु धन्य हो गए। इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिलेभर से उमड़े श्रद्धालुओं ने इस आध्यात्मिक आयोजन में हिस्सा लेकर दर्शन का खूब आनंद लिया और सुख-समृद्धि की कामना की। आगामी 26 फरवरी को मंदिर परिसर में जोधपुर के गोवत्स राधा कृष्ण जी महाराज की भागवत कथा का विशाल आयोजन भी होगा इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। 14 दिसंबर को माधव गौशाला में भजन कीर्तन का विशाल आयोजन भी किया जाएगा।