जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण
भीलवाड़ा । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एक्शन प्लान के अनुसार आज अभय जैन (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) एवं विशाल भार्गव - सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला कारागृह ,भीलवाडा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश अभय जैन ने जेल अधीक्षक भैरू सिंह राठौड से बंदियो के स्वास्थय तथा उनको दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली एवं बंदियो की स्वास्थय संबधी शिकायत के त्वरीत समाधान हेतु निर्देशित किया एवं जेल परिसर में स्थित रसोईघर का भी निरीक्षण कर बंदियो को दिये जा रहे भोजन की गुणवता की भी जांच की गई।
जेल अधीक्षक ने आमुखीकरण कार्यक्रम के तहत नये आने वाले बंदियों को जेल व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी नहीं होने से बहुत सी परेशानीयो को सामना करना पडता हैं । इस परेशानी को दूर करने हेतु नये बंदियों को प्रतिदिन शाम को जेल प्रशासन द्वारा बंदियो को दी जाने वाली एसटीडी, केन्टीन , मुलाकात व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी जाती है।