जिला कलक्टर ने जिले में जल जीवन मिशन के कार्यां की समीक्षा की,
भीलवाड़ा, । ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घर में नल से शुद्ध पेयजल पंहुचाने की योजना जल जीवन मिशन के जिले में सफल क्रियान्वयन के लिये जिला जल एवं स्वच्छता समिति की मासिक समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक मे जन स्वा.अभि.विभाग के अधीक्षण अभियन्ता राजपाल सिंह ने जल जीवन मिशन की प्रगति के बारें में अवगत करवाया। चम्बल प्रोजेक्ट के अधीक्षण अभियन्ता विनोद कुमार गर्ग व राजीव सुगोथरा ने पीपीटी के माध्यम से एवं अधीक्षण अभियन्ता बी.एस.नकलक ने वर्ष 2024-25 में मेजर कार्यां के अन्तर्गत नल कनेक्शन की खंड वाइज प्रगति से अवगत करवाया।
जिला कलक्टर मेहता ने जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें। निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य किया जाएं एवं जहां पाइपलाइन डालने के कार्यों में रोड कटिंग में रोड खराब हुए है उन्हें प्राथमिकता से ठीक करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने जेजेएम के कार्य में प्रगति लाने एवं सभी ब्लॉक में शेष रहे घरों को जल्द से जल्द टैप कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश दिए ताकि शेष रहे ब्लॉक भी जिले के सैचुरेटेड ब्लॉक बन सके। जिला कलक्टर ने नल कनेक्शन से शेष रहे स्कूलों, आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत भवन तथा हैल्थ सेंटर की सूची का मिलान कर जल कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रभान सिंह भाटी ,जिला, अधीक्षण अभियंता शाहपुरा श्रवण सिंह खेरिया,मुख्य शिक्षा अधिकारी , वन विभाग से मुन्नी चौधरी, पशुपालन विभाग से अरुण कुमार,अधीक्षण अभियंता एवीवीएनएल वी.के. संचेती, अधिशाषी अभियंता निरंजन सिंह आढ़ा,राम राय सोमानी, जिला कन्सल्टेंट डी.एस.यू. मुकेश कुमार शर्मा, शाहपुरा अधिशाषी अभियंता मयंक शर्मा, हिमांशु धामानिया एवं जन स्वास्थ्य अभि. विभाग के सभी अभियंता सहित सम्बन्धित सदस्य और जिला पदाधिकारी मौजूद रहें।