हाइवे 758 पर लॉरीया से वाहन पार्किंग होने से, दुर्घटना बचाव के लिए हाइवे से रेहड़ी-लॉरी हटाई

Update: 2025-11-08 10:13 GMT

गुरला सत्यनारायण सेन गुरलां भीलवाड़ा राजसमंद हाईवे 758 पर गुरला गांव के चौराहा पर स्थित अवैध रूप से हाईवे के शोल्डर पर फल अमरूद , सिंघाड़ा, कचौरी, समोसा, पानीपुरी इत्यादि लारियां लगी रहती हैं जिससे आने जाने वाले वाहन रुकते है unauthorised parking होने से बड़ा हादसा होने की पूर्ण संभावना बनी रहती हैं

दुर्घटनाओं से बचाव हेतु गुरलां टौल प्रशासन द्वारा हाइवे क्लियर रखने के लिए पुलिस प्रशासन कारोई थाने से सहायता ली गई व लारियां वाले से समझाइस द्वारा अतिक्रमण हटा कर गुरला के नजदीक हाइवे को अतिक्रमण मुक्त किया जिसमें मय जाब्ता थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह, नरपत सिंह , बनवारी लाल, नरेंद्र सिंह, ,कन्हैया लाल गुर्जर व हाइवे प्लाजा मैनेजर आनंद सिन्हा,सेफ्टी मैनेजर प्रदीप जी, पेट्रोलिंग अधिकारी सिंटू खारोल, चालक कोमल सिंह, लखन हरिजन, लोकेश चौधरी आदि मौजूद रहे

Tags:    

Similar News