बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार दशहरा

By :  vijay
Update: 2024-10-12 16:08 GMT

पुर उपनगर पुर में दशहरे का त्योहार दशमी तिथि को मनाया जाता है । इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक मानकर मनाया जाता है। इस अवसर पर बजरंग बयान साल दुर्गा शक्ति अखाड़ा कलाकारों ने अपने-अपने करतब दिखाते हुए गांव के मुख्य मार्ग से होते हुएदरक स्टेडियम गांव का बड़ा मंदिर लक्ष्मी नारायण भगवान बैवाड़ पहुंचा

दशहरे पर हर साल रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों का दहन 6:15 मिनट रावण को जलने में सिर्फ 15 मिनट लगे दरक स्टेडियम (रावनिया बड़ला)पर किया जाता है. दशहरे का उत्सव केवल धार्मिक दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि समाज में नैतिकता और सत्य की विजय को भी दर्शाता है.

Similar News