वड़ोदरा के सुरेश खारे की डिजीटल कलाकृतियों की प्रदर्शनी 16 अगस्त से

By :  vijay
Update: 2024-09-12 12:44 GMT
वड़ोदरा के सुरेश खारे की डिजीटल कलाकृतियों की प्रदर्शनी 16 अगस्त से
  • whatsapp icon


 

भीलवाड़ा - स्थानीय आकृति कला संस्थान भीलवाड़ा एवं गुजरात स्टेट ललित कला अकादमी के सहयोग से वड़ोदरा के प्रसिद्ध डिजीटल कलाकृतियों के कलाकार सुरेश खारे की 40 कलाकृतियों की एकल चित्र प्रदर्शनी दिनांक 16 से 18 सितम्बर 2024 तक वकील कॉलोनी स्थित आकृति आर्ट गैलेरी में किया जायेगा।

जानकारी देते हुए संस्थान के सचिव कैलाश पालिया ने बताया कि वड़ोदरा (गुजरात) के प्रसिद्ध डिजीटल कलाकार सुरेश खारे द्वारा निर्मित 40 कलाकृतियों में अतिआधुनिक शैली में निर्मित विभिन्न तरह के पोट्रेट जो आधुनिक कम्प्युटर ग्राफिक्स एवं आधुनिक सॉफ्टवेयर द्वारा निर्मित है। जिसमें जादुई टेक्सचर का कमाल देखने को मिलेगा। इसके साथ ही प्रदर्शनी के दौरान फोटोग्राफी, कम्प्युटर ग्राफिक्स (एआई) तकनीक (कृत्रिम बुद्धिमता) तकनीक पर एक कार्यशाला भी होगी।

Similar News