माँ दधिमथी मंदिर में मनाया फागोत्सव

By :  vijay
Update: 2025-03-09 13:34 GMT

भीलवाड़ा | महिला दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय दाहिमा दाधिच ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ भीलवाड़ा द्वारामाँ दधिमथी मंदिर आजादनगर में फागोत्सव मनाया गया। अध्यक्षा सावित्री शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर वृद्ध महिलाओं का सम्मान किया गया,समाज की होनहार महिलाओ का भी शाल ओढा के पारीतोषिक दिया गया।

भजन गायिका सुरभि दाधीच ने मधुर फाग गीत गाये,महिलाओं द्वारा फूलों और गुलाल से होली खेलते हुए नृत्य किये गए। अनेक समाज की महिलाएं उपस्थित रही।

Tags:    

Similar News