खेत तलाई से पानी की समस्या हुई दूर, छोगालाल की सफलता की कहानी

Update: 2025-08-18 09:37 GMT

भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री  भजनलाल सरकार के नेतृत्व में राज्य सरकार के अंतिम छोर पर खड़े असहाय व्यक्तियों को मुख्य धारा से जोड़कर उनकी प्रगति एवं विकास का लक्ष्य अब धरातल पर साकार होते हुए नजर आ रहा है। जिले की शाहपुरा तहसील के मालखेडा निवासी छोगालाल कुमावत ने अपने संघर्षों के मध्य राज्य सरकार के माध्यम से प्राप्त सहायता के जरिए लाभान्वित होने की अपनी सफलता की कहानी को स्वयं साझा किया है। छोगालाल ने बताया कि उनके खेत पर सिंचाई का कोई स्त्रोत नहीं होने व सिचाई की व्यवस्था नहीं होने से उपजाऊ खेत होने के बाद भी वे रबी फसल में कोई उत्पादन नहीं होने से उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा था।

जिले में कृषि विभाग में पदस्थापित कृषि पर्यवेक्षक कृष्ण कुमार मीणा के सम्पर्क में आने पर उन्हें खेत पर खेत तलाई का निर्माण कर वर्षा जल संग्रहण का सुझाव दिया गया। खेत तलाई अनुदान आवेदन की सलाह मिलने के पश्चात छोगा लाल द्वारा खेत तलाई आवेदन पश्चात पूर्व सत्यापन व प्रशासनिक सीकृति जारी हुई जिसके बाद उन्होंने खेत पर खेत तलाई का निर्माण कराया। जिसके लिए कृषि विभाग द्वारा उन्हें 63 हजार रू. का अनुदान भी प्रदान किया गया ।

इस वर्ष वर्षा से उनके खेत पर खेत तलाई पूर्ण रूप से भर चुकी है। इससे खरीफ फसल पकते समय वर्षा न होने की समस्या व रबी में फसल की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी संग्रहण हो गया है, इससे उन्हें फसल का अच्छा उत्पादन प्राप्त होगा साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इसके लिए छोगालाल ने राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग का हृदय से आभार प्रकट किया है ।

Tags:    

Similar News