खेत पर दवा का छिडक़ाव करते बिगड़ी किसान की हालत, अस्पताल में तोड़ा दम

By :  prem kumar
Update: 2025-03-28 09:18 GMT
खेत पर दवा का छिडक़ाव करते बिगड़ी किसान की हालत, अस्पताल में तोड़ा दम
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक किसान की खेत पर फसल में कीटनाशक दवा छिडक़ने के दौरान हालत बिगडऩे के बाद महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

बदनौर थाने के दीवान गिरधर सिंह ने बताया कि गिरधरपुरा निवासी रामलाल 58 पुत्र उगमा गुर्जर गुरुवार को खेत पर फसल में कीटनाशक दवा का छिडक़ाव करने गया। जहां रामलाल की दवा छिडक़ाव के दौरान हालत बिगड़ गई। परिजन उसे आसींद अस्पताल ले गये, जहां हालत गंभीर होने से रामलाल को महात्मा गांधी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। रामलाल ने यहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शुक्रवार दोपहर पोस्टमाट्रम के बाद शव परिजनों को सौंपते हुये मौत के कारणों की जांच शुरु कर दी। 

Similar News