नगर निगम टाउनहॉल में 12 नवंबर से मतदाताओं की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्प डेस्क का गठन

Update: 2025-11-11 17:32 GMT

भीलवाड़ा । भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली व जिला निर्वाचन अधिकारी जसमीत सिंह संधू के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2026 के सन्दर्भ में भीलवाडा 180 निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यकम चल रहा हैं, जिसमें भीलवाडा विधानसभा में समस्त बूथ लेवल अधिकारियों बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता को परिगणना प्रपत्र वितरण किये जा रहे हैं।

निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी भीलवाड़ा ने बताया कि मतदाता वर्ष 2002 की मतदाता सूचियों में अपनी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए निर्वाचन आयोग की साइट लिंक election.rajasthan.gov.in/EROLL-2002.aspx का भी उपयोग कर सकते है। समस्त मतदाता भरा हुआ परिगणना प्रपत्र संबधित बीएलओ को पुनः जमा करवाएगें। मतदाता स्वयं भी परिगणना प्रपत्र ऑनलाइन साइट voters.eci.gov.in पर भर सकते हैं। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग के इस महत्त्वपूर्ण कार्य के दौरान मतदाताओं को आ रही समस्याओं के निस्तारण हेतु कार्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम.) भीलवाड़ा (राज.) द्वारा नगर निगम के टाउनहॉल में दिनांक 12 नवम्बर 2025 से 04 दिसम्बर तक एक हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। जहां मतदाओं को प्रपत्र भरने, वर्ष 2002 की मतदाता सूचियों में मतदाता से संबधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु व इस कार्यक्रम से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए कार्यालय समय (10.00एम से 06.00 पीएम) में इस हेल्प डेस्क पर संपर्क कर अपनी समस्या का समधान कर सकते है।

Similar News