विधानसभा से लापता पूर्व मुख्यमंत्री अब जनता के हितैषी होने का कर रहे दिखावा - मेवाड़ा
भीलवाड़ा । भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दूसरे जिलों की बजाय पहले अपने विधानसभा क्षेत्र की चिंता करनी चाहिए। शायद वो भूल गए कि जोधपुर के सरदारपुरा क्षेत्र की जनता ने कुछ समय पूर्व ही "अशोक गहलोत लापता" के पोस्टर शहर में चस्पा किए थे। फिर भी यदि उन्हें प्रदेश की इतनी चिंता है तो उन्हें जनता को बताना चाहिए कि वे मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद लोकतंत्र के मंदिर राजस्थान विधानसभा से भी क्यों लापता हो गए ? उन्होंने जनहित से जुड़े मुद्दों पर विधानसभा में उपस्थित होकर सार्थक चर्चा में हिस्सा क्यों नहीं लिया ? यही नहीं, कांग्रेस के जो नेता सदन में उपस्थित रहे उन्होंने भी सदन को चलने नहीं दिया। कारण स्पष्ट है कि जनता के बीच जनाधार खो चुके कांग्रेस नेताओं के पास अब कोई काम नहीं बचा है, इसलिए वे जनता को गुमराह करने के लिए झूठी बयानबाजी कर जनता का हितैषी होने का दिखावा कर रहे हैं।