परिजनों को सांत्वना देने बड़लियास पहुंचे पूर्व राजस्व मंत्री जाट व प्रदेश कांग्रेस सचिव माथुर
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- दूदू के पास हुए सड़क हादसे में बड़लियास के पांच युवकों की मौत हो गई थी, जिस पर आज पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट, मांडलगढ़ विधायक प्रतिनिधि मुकेश खंडेलवाल, प्रदेश कांग्रेस सचिव विद्या माथुर ने बड़लियास पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया । गुरुवार को महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे बड़लियास के पांच युवकों सहित आठ दोस्तों की दूदू के पास सड़क हादसे में मौत हो गई, जिनका कल शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया । आज दोपहर को पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट, मांडलगढ़ विधायक प्रतिनिधि मुकेश खंडेलवाल व प्रदेश कांग्रेस सचिव विद्या माथुर और पूर्व एआईसीसी सदस्य वंदना माथुर बड़लियास पहुंची, जिन्होंने मृतकों के घर जाकर परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया । इस दौरान पूर्व प्रधान विजय सिंह, कांग्रेस नेता प्रद्युम्न सिंह, सरपंच प्रकाश चंद्र रेगर आदि कई मौजूद रहे ।।