आकोला (रमेश चंद्र डाड) अजमेर डिस्कॉम में उपभोक्ताओं को अब हर माह बिजली का बिल हाथों हाथ देना शुरू किया।
निगम का कर्मचारी या लाइनमेंन घर- घर जाकर बिजली का बिल थमाएगा।
बिल हाथों हाथ मिलने से बिल भरने का अधिक समय मिलेगा पेनल्टी से भी लोगों को राहत मिलेगी।
लाइनमेंन राजकुमार शर्मा ने बताया कि उपभोक्ता के मीटर का मोबाइल ऐप से फोटो खींचता है मीटर रीडिंग डालते ही मशीन से ई बिल हाथों हाथ निकल जाता है।
उपभोक्ता बिजली का बिल फोन पे पर या ई-मित्र पर जाकर जमा कर सकता है