राजस्थान से दुबई घूमने का सुनहरा मौका — IRCTC का स्पेशल इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च
भीलवाड़ा हलचल।** भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) अब राजस्थान के यात्रियों के लिए एक खास इंटरनेशनल टूर लेकर आया है। इस बार आईआरसीटीसी पर्यटकों को दुबई और अबू धाबी की सैर कराएगा। खास बात यह है कि यह टूर **25 नवंबर से जयपुर से शुरू होगा** और कुल **4 रात व 5 दिन** का होगा। इस पैकेज की कीमत **98,280 रुपए प्रति व्यक्ति** तय की गई है।
### ✈️ पैकेज में हर सुविधा शामिल
आईआरसीटीसी जयपुर के अपर महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यात्रियों को जयपुर से हवाई यात्रा, तीन स्टार होटल में ठहरने की सुविधा, वीजा शुल्क, रोज नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन, एसी डीलक्स बस से सैर, डिनर क्रूज और अनुभवी गाइड की सुविधा दी जाएगी। यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए आईआरसीटीसी की ओर से पूरी यात्रा की व्यवस्थाएं की गई हैं।
### ✨ यात्रियों की मांग पर बना खास पैकेज
गुर्जर ने बताया कि दुबई टूर की मांग राजस्थान के यात्रियों की ओर से लंबे समय से की जा रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए यह विशेष पैकेज तैयार किया गया है। पैकेज में यात्रा बीमा भी शामिल है और इसमें कई आकर्षक स्थल दिखाए जाएंगे।
### 🏙️ दुबई में घूमने को बहुत कुछ
इस टूर में पर्यटकों को दुबई सिटी टूर कराया जाएगा। इसमें
* पाम जुमेराह
* मिरेकल गार्डन
* बुर्ज अल अरब
* अटलांटिस होटल पॉइंट
* गोल्ड सूक व स्पाइस सूक
* बुर्ज खलीफा (124वें फ्लोर तक)
* लाइट एंड साउंड शो
शामिल होंगे। इसके अलावा एक दिन डेजर्ट सफारी रखी गई है, जिसमें **बारबेक्यू डिनर और बेली डांस** का आनंद मिलेगा। एक दिन **गोल्ड मार्केट में खरीदारी** के लिए भी निर्धारित किया गया है।
### 🕌 अबू धाबी में भी आकर्षणों की सैर
टूर के दौरान अबू धाबी सिटी टूर भी शामिल है। यहां यात्रियों को मशहूर
* शेख जायद मस्जिद
* बीएपीएस हिंदू मंदिर
दिखाया जाएगा। इसके साथ **फरारी वर्ल्ड** का वैकल्पिक (ऑप्शनल) टूर भी उपलब्ध रहेगा।
### 👨👩👧 परिवारों और कपल्स के लिए बेहतर टूर
आईआरसीटीसी ने बताया कि यह टूर परिवारों, कपल्स और मित्र समूहों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। इसमें आराम, मनोरंजन और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है, जिससे यात्रियों को विदेश यात्रा का शानदार अनुभव मिल सके।जो यात्री भीलवाड़ा सहित आसपास के जिलों से इस टूर में शामिल होना चाहते हैं, वे जयपुर से शुरू होने वाले इस पैकेज की **बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट [www.irctctourism.com](http://www.irctctourism.com)** पर कर सकते हैं। बुकिंग **पहले आओ, पहले पाओ** के आधार पर होगी।भीलवाड़ा के यात्री भी सीधे जयपुर पहुंचकर इस इंटरनेशनल टूर में शामिल हो सकते हैं। यह यात्रा राजस्थान के यात्रियों को एक यादगार विदेशी अनुभव देने जा रही है।
