चावंडिया के महिला मंडल द्वारा मनाया भव्य फागोत्सव
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र के पक्षी ग्राम चावंडिया में रविवार को महिला मंडल द्वारा श्री चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण पर भव्य फागोत्सव का आयोजन किया गया, महिलाओं द्वारा सज संवरकर फूलों के साथ होली खेलते हुए फागण के गीत गए । शुभम ओझा ने बताया महिलाओं द्वारा चारभुजानाथ मंदिर पर फागोत्सव मनाते हुए, भगवान चारभुजा नाथ को प्राकृतिक गुलाल एवं विशेष फूलों द्वारा श्रृंगार कर फ़ाग खिलाया गया । महिलाओं ने ढ़ोलक व मजीरे की धुन पर फागण, चारभुजा व कृष्ण भजनों की प्रस्तुतियां दी, इस दौरान प्रेम शंकर जाट ने फ़ाग एवं चारभुजा नाथ के भजनों की प्रस्तुतियां दी । चावण्डिया के महिला मण्डल एवं समस्त ग्राम वासियों के द्वारा फूलों की होली एवं गीतों का संगम मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें सभी महिलाएं राजस्थानी परंपरा का प्रतीक फागणिया वस्त्र धारण कर के भाग लिया । वही सुवाणा महिला मण्डल द्वारा विशेष भजनों की प्रस्तुति दी गयी। फाग उत्सव में राकेश ओझा, सोनू ओझा एवं लोकेश कुमार ओझा का विशेष योगदान रहा । इस दौरान महिला मण्डल की चंचल देवी ओझा, गुमान कंवर, शांता देवी जाट, कांता देवी शर्मा, लीला देवी ओझा, मंजु देवी सेन, कंकू देवी, सुगना देवी जाट, संगीता देवी ओझा, सुशीला देवी ओझा, पूजा जाट, कृष्णा देवी पुरोहित, रचना ओझा सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रही ।।