ग्रीनवैली विद्यालय में "ग्रीनवैली मैथ्स क्विज का आयोजन

Update: 2025-08-06 09:46 GMT

भीलवाड़ा ग्रीनवैली विद्यालय में "ग्रीनवैली मैथ्स क्विज- 2025" का आयोजन किया गया, जिसके “फाइनल राउंड” में कक्षा नौवीं से लेकर बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने उत्साह एवं जोश के साथ भाग लिया l प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों को पार करके प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने फाइनल राउंड में जेनिल दवे, हार्दिक जीनगर, लक्ष्यराज, दर्श जागेटिया ने स्थान प्राप्त किया l

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की तार्किक क्षमता ,गणितीय दक्षता और त्वरित उत्तर देने की क्षमता को प्रश्नोत्तर शैली में पूछा गया l विद्यार्थियों में कार्यक्रम के प्रति खास उत्साह देखने को मिला l

अंत में विद्यालय निदेशक महोदय डॉ. दिवजोत भाटिया ने “मैथ्स क्विज” के बारे में बताया कि इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, बौद्धिक क्षमता, टीमवर्क की भावना, आत्मविश्वास और गणित के ज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है l

Tags:    

Similar News