इको पार्क मे मनाया विश्व पृथ्वी दिवस, लव कुश प्रतिमा को देख बच्चे प्रफुल्लित हो उठे

Update: 2024-04-23 10:58 GMT

हमीरगढ़ । इको पार्क मंशा महादेव मंदिर परिसर मे सोमवार कों वन मंडल भीलवाड़ा के तत्वाधान में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया l जिसमे भीलवाड़ा के सुभाष नगर व गायत्री नगर स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई l साथ ही सेव द अर्थ,जल,जंगल, जमीन एवं वायु संरक्षक का संकल्प लिया व पौधरोपण किया गया l इको पार्क मे लगी भगवान श्री राम के पुत्र लव कुश की प्रतिमा कों देख बच्चे प्रफुल्लित हो उठे l और दर्शन किये l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक वन संरक्षक राममोहन मीणा एवं कुडोज किड्ज स्कूल के प्रिंसिपल मधुबाला यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया l पिपुल फॉर एनीमल्स सदस्य सत्यनारायण व्यास ने कहा कि पर्यावरण को बचाने का हम सबका दायित्व है तथा इसके संरक्षण के लिए हम सबको अपना योगदान देना चाहिए तथा जन जागृति के लिए ऐसे कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित किए जाने चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोगों तक पर्यावरण संरक्षण एवं पृथ्वी को बचाने का संदेश पहुंचाया जा सके l

कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता मे 1-5 व कक्षा 6-8 के छात्र छात्राओं के कुल 80 बच्चों ने भाग लिया जिसमे जूनियर वर्ग मे ओम प्रभा प्रथम, दिविषा शर्मा द्वितीय,मनीष नायक तृतीय स्थान पर रहे l सीनियर वर्ग मे कुणाल सिंह प्रथम, पायल शर्मा द्वितीय एवं ममता गवारिया तृतीय स्थान पर रहे जिनको मुख्य अतिथि द्वारा पारितोषिक पुरस्कार वितरण किया गया l इस कार्यक्रम के दौरान वनपाल देव कृष्ण दरोगा ने इको पार्क की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बजट अनुसार वर्तमान मे चिल्ड्रन पार्क, इको ट्रेक, साईकिल ट्रेक, बाली स्विंग, ट्री हॉउस, पक्षी गृह आदि निर्माण किया गया है सेकंड किस्त आने पर नए कार्य किये जायेंगे l पर्यटकों के लिए टेंट हॉउस , साईकिल ट्रेक के लिए साईकिल उपलब्ध है, झूला एवं ट्री हॉउस के द्वारा रात्रि मे इको पार्क का पर्यटक लुत्फ़ उठाएंगे साथ ही बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क की सुविधा उपलब्ध है l इस अवसर पर सहायक वनपाल हरिशंकर बिश्नोई, वनपाल भीलवाड़ा चंद्रपाल सिंह, वनरक्षक रूपेंद्र सिंह,योगेंद्र सिंह भगवान लाल अहीर, वंदना शर्मा,ज्योति शर्मा, दुर्गा कँवर,संगीता व्यास, अंजना शर्मा, हंस शर्मा, रेखा जाट, निखहत शेख, कृष्ण गोपाल लड्ढा सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l

Similar News