पर्यटकों की सुरक्षा के लिए इको पार्क मार्गदर्शक संकेत बोर्ड लगाये

Update: 2024-04-27 07:04 GMT

हमीरगढ । इको पार्क में आने वाली पर्यटकों की सुरक्षा के लिए वन विभाग द्वारा दुर्घटना संभावित क्षेत्र में दो अलग अलग मार्गदर्शक बोर्ड लगा कर सराहनीय कार्य किया। जानकारी देते हुए पी पुल फोर एनिमल्स अध्यक्ष सत्य नारायण व्यास बताया कि भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ सिक्स लाइन मार्ग पर आने वाले पर्यटकों को सांकेतिक बोर्ड के अभाव में भटकते हुए दुर्घटना का शिकार होने की संभावना बनी रहती है इसकी जिला वन अधिकारी गौरव गर्ग को जानकारी दी । इसके बाद इको पार्क में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए दुर्घटना संभावित कानिया खेड़ी बनास नदी डिवाइडर के पास ताकत पूरा रेलवे फाटक के सामने कुल दो जगह पर इको पार्क मार्गदर्शक संकेत बोर्ड पार्क प्रभारी देव किशन एवं हरिशंकर बिश्नोई की देख रेख में बोर्ड लगाई गए जिसे इको पार्क आने वाले पर्यावरण प्रेमियों को भटका व एवं संभावित दुर्घटना से यात्रा सुरक्षित हो सकेगी।



Similar News