विधायक पीतलियां ने इको पार्क का क‍िया औचक निरीक्षण

Update: 2024-05-22 08:54 GMT

हमीरगढ (सत्‍यनारायण)। इको पार्क विधायक लादूलाल पीतलियां औचक निरिक्षण कर विकास कार्य का जायजा लिया एवं वन जीवो जल सेवा हेतू एक ट्यूब वेल लगाने की बात कही। विधायक पीतलिया अचानक इको पार्क आने पर वन गर्मियों में खलबली मच गई। उन्होंने पहली बार आए विधायक का स्वागत करते हुए दो करोड़ की लागत से तैयार हो रही लव कुश वाटिका और इसके चल रहे बाल उद्यान लव कुश मूर्ति रेस्क्यू सेंटर ट्री हाउस तीस फिते ऊंचे झूले सन सेट पॉइंट गुमान हो दी वॉच टावर पैदल पहुंचकर विहंगम प कृति छटा का लुप्त उठाया । इसके बाद वन जीव के पानी के टांके का अवलोकन किया इसके बाद मनसा महादेव मंदिर दर्शन कर के में पिंग साइट जाति समय चिंकारा नील गाय मोर आदि को जंगल में विचरण करते देख खुशि प्रकट की इस दौरान वंयजीव प्रेमी बिहारीपुरा चौराहे पर लव कुश वाटिका द्वार बनाने की मांग पर भी चर्चा की । इस दौरान उनके साथ हमीरगढ़ मंडल अध्यक्ष लाल नाम गाडरी दिनेश व्यास राजेश सुथार कैलाश सी हे इको पार्क प्रभारी दे वकिशन भगवान लाल अहीर योगेंद्र सी ह आदि उपस्थित थे विधायक लव कुश वाटि का द्वितीय चरण कार्य शुरु करवाने का आश्वासन दिया इको पार्क को भीलवाड़ा जिले का प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने मैं सहयोग देने की बात कही।

Similar News