महाराणा प्रताप जयंती पर निकाली वाहन रैली

Update: 2024-06-09 12:51 GMT

हमीरगढ़ ( अल्लाउद्दीन मंसुरी) जिले भर में रविवार को महाराणा प्रताप की जयंती पर कस्बे मे वाहन रैली निकाली गई l विक्रम सिंह गोगावत ने बताया की महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष में चित्तौड़ प्रांतीय कार्यक्रम मे उपखण्ड क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता मंगरोप रोड़ पर स्थित चारभुजा नाथ मंदिर पर एकत्रित हुए और वाहन रैली में सर्वसमाज के सैकड़ोंयुवा सम्मिलित हुए । और बताया कि इस शोभायात्रा को निकालने का उद्देश्य सर्व समाज के लोगों को एकत्रित करना एवं महाराणा प्रताप के विचारों एवं संदेशों का अनुसरण करना है l उनका मानना है कि महाराणा प्रताप किसी एक समाज को लेकर कभी नहीं चले, वह हमेशा सर्व समाज को लेकर बढ़े हैं, इसलिए इस शोभायात्रा में सर्व समाज के लोग एकत्रित हुए हैं l किशन सिंह ने कहा की महाराणा प्रताप भारत वंश के गौरव हैं. उनके व्यक्तित्व से हमें स्वाभिमान की लड़ाई कैसे लड़ी जाती है, यह पता चलता है lइस शोभायात्रा में गांव-गांव से लोग आए हुए थे l वाहन रैली मुख्य मार्ग से होती हुई नया बाजार, होली चौक, कवि नगर रेलवे स्टेशन व छो बावड़ी सगस मंदिर तक जुलुस निकाला भीलवाड़ा से आये कार्यकर्ताओ का स्वागत किया गया और उनकी साथ सम्मिलित हुए जिसके पश्चात वाहन रैली चित्तौड़ के लिए कूच कर गई। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। कार्यक्रम में पुरुषोत्तम सोनी, दिनेश व्यास, सोनू चौरसिया,अभिषेक व्यास,भगवत सिंह राठौड़,जगदीश सोनी लालाराम गाडरी, बख्तावर मल खटीक, मनोज, घनश्याम भाम्बी , बंटी, युवराज सिंह, हर्षवर्धन सिंह, जोगिंदर सिंह एवं सैंकड़ो कार्यकर्ता सम्मिलित हुए l

Similar News