कपासन नगरपालिका ईओ को सौंपा हमीरगढ़ का अतिरिक्त चार्ज
हमीरगढ़ ( अल्लाउद्दीन मंसुरी) निकाय विभाग निदेशक एवं संयुक्त सचिव सुरेश कुमार ओला के आदेशों के चलते 12 जून को कपासन नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी भानु प्रताप सिंह को हमीरगढ़ नगर पालिका ईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौपा गया है l स्वायत्त शासन विभाग के आदेशानुसार बी पी सिंह नगर पालिका कपासन के कार्य के साथ-साथ आगामी आदेशो तक हमीरगढ़ ईओ का कार्य भी संभालेंगे। साथ ही आपको बता दे की बीपी सिंह भीलवाड़ा जिले की पंचायत समिति सुवाणा ग्राम पंचायत दांथल के छोटे से गाँव बतको का खेड़ा से है l
गौरतलब है कि पूर्व मे गंगापुर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी जुबेर खान को स्वायत शासन विभाग ने हमीरगढ़ नगरपालिका का अतिरिक्त कार्यभार सौंप रखा था l जिन्हे प्रशासनिक कारणों के चलते 1 माह पूर्व एपीओ कर दिया गया था l उसके बाद से गंगापुर एवं हमीरगढ़ पद रिक्त चल रहा था l साथ ही हमीरगढ़ नगरपालिका मे 9 पद स्वीकृत है जिसमे (रेवन्य इंस्पेक्टर, एस आई, नक्शा नवेश, यू डी सी, एल डी सी) वर्तमान मे 5 पद रिक्त होने से आम जनता कै कार्य समय पर पूरे नहीं हो पा रहे हैl
स्वायत शासन विभाग ने 7 जून को आदेश जारी कर नवगठित नगरपालिका हमीरगढ़ मे वार्ड गठन एंव परिसीमांकन करने के आदेश जारी किये गये है ऐसे मे कर्मचारियों कि कमी के चलते वार्ड गठन एंव परिसीमांकन का कार्य समय पर कैसे पूर्ण होगा यह भी विचारणीय प्रश्न है ??
ज्ञात हो पूर्व में साल 2022 में भी स्वायत्त शासन विभाग द्वारा वार्ड परिसीमन के आदेश जारी किए गए थे जिनमे वार्ड सीमांकन कर प्रस्ताव भिजवाया गया था लेकिन प्रस्ताव पूर्ण नहीं होने से वार्ड गठन नहीं हो सकाl जिससे वापस वार्ड गठन का कार्य नगरपालिका द्वारा किया जाना है जिसमे अगस्त माह का समय दिया गया है | नगरपालिका के आम चुनाव सितम्बर अक्टूबर में प्रस्तावित होने है किंतु नवगठित नगरपालिकाओं के वार्ड गठन और आरक्षण तय नहीं होने से क्या नगरपालिका आम चुनाव के साथ नवगठित नगरपालिका के चुनाव राज्य सरकार करवा पाएगी यह बड़ा प्रश्न है l