तालाब में नहीं कब्रिस्तान में ही किया दफन, ज्ञापन देकर किया स्पष्टीकरण

Update: 2024-10-07 10:22 GMT
तालाब में नहीं कब्रिस्तान में ही किया दफन, ज्ञापन देकर किया स्पष्टीकरण
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । हमीरगढ़ कस्बे में स्कूल के सामने खोदी कब्र के मामले में हमीरगढ़ के मुस्लिम समुदाय ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर स्पष्ट किया है कि मृतका का दफन तालाब की जमीन में नहीं बल्कि कब्रिस्तान की जमीन में ही किया गया।

ज्ञापन में कहा गया है कि स्कूल के सामने जो कब्र खोदी गई वह भी कब्रिस्तान की जमीन में थी न कि सरकारी जमीन। हिंदू संगठनों द्वारा विरोध करने पर मुस्लिम समाज ने सौ मीटर दूर तालाब क्षेत्र में शव दफनाने को भी उन्होंने गलत बताते हुए कहा कि तालाब में नहीं कब्रिस्तान में ही दफन किया गया है। 

Similar News