व्यावसायिक शिक्षा के लिए एक्सपोजर शिविर में स्कूली छात्राएं ने सीखी हस्तकलाएं
By : vijay
Update: 2024-10-18 10:29 GMT
हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी) नगर पालिका की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने एक्स्पोज़र शिविर एक्टिविटी के तहत मिट्टी से विभिन्न वस्तुएं बनाने की हस्तकलाएं सिखी l स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा लोहार ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत एक्स्पोज़र कैंप का आयोजन किया गयाl जिसके अंतर्गत बच्चों को व्यावसायिक प्रशिक्षक मुकेश प्रजापत व कन्हैया लाल प्रजापत द्वारा मिट्टी से विभिन्न प्रकार की मूर्तियां बनाना ,दीपक बनाना और विभिन्न कलात्मक वस्तुएं बनाने की कला सिखाई l व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी अक्षिता पनारिया व हेमलता जोशी के निर्देशन में एक्सपोजर शिविर का सफल आयोजन हुआ l जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 8 तक की लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया l