विधायक पितलिया ने पालिका में की जनसुनवाई, अधिकारियों को मौके पर दिए दिशा निर्देश
हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी) सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र विधायक लादू लाल पितलिया ने गुरुवार को नगरपालिका हमीरगढ़ परिसर में जनसुनवाई की l विधायक के पास बिजली, पानी, सड़क , पुलिस और राजस्व संबंधित कुल 30 प्रकरण की शिकायतें आई lविधायक ने संबंधित विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों को फोन कर नियमानुसार समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए l विधायक के सामने हमीरगढ़ सहकारी समिति के अध्यक्ष जगदीश टेलर ने नगर पालिका क्षेत्र की समस्या के लिए पत्र के माध्यम से शहर के कचरे का निस्तारण, खुले में गायों द्वारा प्लास्टिक खाना, अन्य जानवरों द्वारा खेतों में नुकसान पहुंचाना, बरसाती नाले का निर्माण, शमशान मार्ग सड़क का निर्माण, शमशान भूमि पर चार दिवारी ,पार्क, पानी की टंकी, बैठने की व्यवस्था साथ ही ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था जिसमें इंटरसिटी,उदयपुर दिल्ली चेतक एक्सप्रेस, जोधपुर - इंदौर आदि ट्रेनों के ठहराव की मांग की है l क्षेत्र के खैराबाद ग्रामीणों द्वारा खैराबाद में हो रही समस्याएं भ्रष्टाचार एवं सरपंच पद का दुरुपयोग के संबंध में विधायक को अवगत करवाया है l जनसुनवाई के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहेl जिसके कारण कहीं काम मौके पर निस्तारण नहीं हुएl अन्य शिकायतों को विधायक द्वारा आमजन की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिए। विधायक ने चल रही अवैध भट्टियों नाला, तालाब ,कन्या खेड़ी ,मोहनपुरा, मंगरोप ,हमीरगढ़, सांखला , दूड़िया को आदि क्षेत्रों में चल रही तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए lसाथ ही कई समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया। विधायक ने एक एक कर सभी ग्रामीणों व शहरवासियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं का जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष रेखा परिहार, तहसीलदार जगदीश सेन, अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह,थाना अधिकारी दिलीप सिंह,जेईएन मनीष श्रीवास्तव,पीएचडी जेईएन पाखर गोयल , विद्युत विभाग जेईएन महावीर प्रसाद , पूर्व सरपंच शंकर लाल गुर्जर,दिनेश व्यास, कैलाश तंवर, राकेश सुथार, जगदीश वैष्णव,आदि मौजूद रहे l