संस्कृत विद्यालय हमीरगढ़ को ऑलम्पियाड में स्टेट अवार्ड

By :  vijay
Update: 2024-11-06 10:46 GMT

हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी) केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नव देहली द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय संस्कृत ऑलम्पियाड ऑनलाइन परीक्षा में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, हमीरगढ़ (भीलवाड़ा) के कक्षा- कनिष्ठ उपाध्याय के छात्र अभिषेक शर्मा ने किशोर स्तर पर राजस्थान राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कृष्ण गोपाल जांगिड ने बताया कि सम्पूर्ण राजस्थान से लगभग 2500 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से स्थानीय विद्यालय के 103 बच्चों ने प्राध्यापिका अर्पिता त्रिपाठी के मार्गदर्शन में ऑनलाइन संस्कृत ऑलम्पियाड में भाग लिया ।जिसमें से राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छात्र अभिषेक शर्मा को केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नवदेहली द्वारा स्टेट टॉपर अवॉर्ड व परीक्षा में कुशल मार्गदर्शन के लिए प्राध्यापिका अर्पिता त्रिपाठी को टीचर्स अवॉर्ड प्रदान किया गया । विश्व स्तर पर अभिषेक की 12 वीं रेंक रही । युव स्तर (स्नातक) में विद्यालय के पूर्व छात्र बलदेव सिंह चौहान ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया । अवार्ड की घोषणा विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीनिवास वरखेडी द्वारा की गई ।

Similar News