सेवानिवृत होने पर स्टेशन मास्टर योगी को दी विदाई

By :  vijay
Update: 2024-12-31 16:51 GMT

हमीरगढ़ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर गोपाल नाथ योगी के सेवानिवृत्त होने पर रेल कर्मचारियों और नागरिकों ने भावभीनी विदाई दी। स्टेशन परिसर में आयोजित समारोह में हमीरगढ़, भीलवाड़ा सहित रेल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने गुलाल व पुष्पहार से योगी का स्वागत किया। इसके बाद उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि योगी यहां स्टेशन अधीक्षक पद पर 40 साल की गौरवशाली रेलवे सेवा हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगी l वे कर्तव्यनिष्ठ और व्यवहार कुशल कर्मचारी थे। इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी व पंडित केदारदास वैष्णव द्वारा योगी का गायत्री मंत्र दुपट्टा व माला पहनाकर अभिनंदन किया एवं उपस्थित सभी नागरिकों ने सेवानिवृत्ति पर उज्जवल भविष्य की कामना की l

Similar News