सरस्वती मंदिर बनवा कर की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
हमीरगढ़ । राजकिय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संस्कृत विद्यालय हमीरगढ़ में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक निशा शर्मा ने सेवा निवृत्त के उपलक्ष्य में एक लाख रूपये लागत का सरस्वती मंदिर बनवा कर मुर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह कर बसंतोत्सव मनाया। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डां के जी जांगीड़ ने बताया कि विधालय में विद्वान पंडित वेणुगोपाल पंचोली हेमंत शर्मा के मंत्रोच्चारण में सरस्वती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर लघु यज्ञ में विधार्थियों एवं स्टाफ आदि संस्कृत प्रेमी नव रत्न सांभर जगदीश टेलर सत्यनारायण व्यास राजेश शर्मा महावीर प्रसाद कृष्णा त्रिपाठी चांदमल टेलर अशोक कुमार जैन गणपत लाल प्रजापत राकेश खटीक ताराचंद जी फरजाना बानू विद्या सुरागी समेत कई कस्बे वासियों ने यज्ञ में आहुति दे मंगल कामना कर बसंतोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।