हमीरगढ़ तहसील एवं उपखंड कार्यालय का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण,

By :  vijay
Update: 2025-02-14 12:11 GMT



हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी)

हमीरगढ़ l भीलवाड़ा जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर जसमीत संधू ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय और तहसीलदार कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी कार्यालय में सभी शाखाओं का निरीक्षण करने के बाद तहसील कार्यालय में पंजीयन शाखा, एलआरसी, न्यू मार्डन रेकर्ड रूम, ओऐके और राजस्व शाखा का निरीक्षण किया और संबंधित शाखा प्रभारियों को राजस्व विभाग के सभी कार्यों को त्वरित गति से करते हुए आमजन और काश्तकारों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कार्यालय में संधारित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन पंजी, प्रतिलिपि शाखा, सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणों के पंजी का अवलोकन किया गया एवं प्रकरणों के निराकरण की जानकारी तहसीलदार से ली। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण व न्यायालयीन प्रक्रिया में तेजी लाने के संबंध में उपखंड अधिकारी व तहसीलदार को निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही के निर्देश दिए। उपखंड कार्यालय परिसर में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की ब्लॉक स्तरीय बैठक ली l जिसमें पंचायती राज विभाग महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण, पशुपालन , जल संसाधन , कृषि विभाग वन विभाग, सांख्यिकी विभाग, चिकित्सा विभाग, मत्स्य विभाग ,खनिज विभाग आदि से सूचनाओं के बारे में जानकारी ली l सभी अधिकारियों कार्मिकों कार्यालय में समय पर पहुंचकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करना ,आपस में सामंजस बनाकर कार्य करना, गर्मी आने से पूर्व पानी की पाइपलाइन ठीक करवाना, सभी कमरों की खिड़कियां व दरवाजे खुले रखना, एवं आवश्यकता अनुसार बिजली का उपयोग करना सहित प्रधानमंत्री आवास योजना लक्ष्य के अनुरूप लाभान्वित करना l आमजन की समस्याओं को त्वरित कार्यवाही करना l राज्य सरकार की व केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं को आमजन तक पहुँचाना आदि निर्देश दिए lनिरीक्षण के दौरान हर्ष प्रदीप सिंह, ओम सोनी,पूर्व सरपंच शंकर लाल गुर्जर, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रंजीतसिंह, पार्षद दुर्गा लाल नायक, बलवीर सिंह गोपाल माली आदि द्वारा कस्बे के पूर्व में चामुंडा माता मंदिर में हुई चोरी पर अज्ञात चोरों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही व गिरफ्तारी की मांग की l निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी नेहा छिपा ,ग्राम विकास अधिकारी गुलाब सिंह गुर्जर , सीबीईओ रामेश्वर लाल जीनगर ,तहसीलदार भंवरलाल सेन ,अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह ,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि मौजूद रहे l

Similar News