हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी) सहाड़ा विधायक लादू लाल पीतलिया ने हमीरगढ़ नगरपालिका में किसानों की फार्मर आईडी बनाने एवं केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से किसानों को लाभांवित कराने के लिए लगाए जा रहे फार्मर रजिस्ट्री शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं जायजा लिया। किसानों से बातचीत कर समस्याएं सुनीं। अधिकारियों को निर्देश दिए कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित की जाए। किसानों को असुविधा न हो। इस बीच कस्बे में पहुंचकर शोक संतृप्त परिवारों को जाकर संवेदना प्रकट की एवं कार्यकर्ताओं कस्बे वासियों से मुलाकात के दौरान लोगों ने बताया कि पिछले कई सालों से बंद पड़े शमशान घाट सड़क का निर्माण का कार्य शुरू करवाने एवं जलदाय विभाग के प्रशासनिक अधिकारी से चर्चा कर जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए l इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री जगदीश वैष्णव, शक्ति केंद्र संयोजक दिनेश व्यास, सोशल मीडिया संयोजक अभिषेक व्यास ,राकेश सुथार कैलाश सिंह तंवर ,गिरिराज सोनी ,ओम सोनी ,जगदीश सोनी एवं दीपक मंडोवरा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे l