प्रकृति की रक्षा के लिए संकल्पित हो अन्यथा महाविनाश से कोई नहीं बचा सकेगा - जायसवाल

हमीरगढ़। इको पार्क में पृथ्वी दिवस पर वन विभाग एवं पीपल फॉर एनिमल द्वारा आयोजित संगोष्ठी संबोधित करते हुए समाजसेवी नटवरलाल जायसवाल ने कहा है कि पृथ्वी मां है लेकिन मनुष्य लालच में इसका भक्षक बन गया है जिसके भयावह है परिणाम ग्लोबलाइजेशन भू संकलन बाढ़, अकाल भूकंप की तौर पर सामने आने लगे हैं समय रहते प्रकृति की रक्षा के लिए संकल्पित हो जाना चाहिए अन्यथा महा विनाश से कोई नहीं बचा सकेगा संगोष्ठी को संबोधित करते हुए इको पार्क प्रभारी हरिशंकर विश्नोई ने कहा है कि हमीरगढ़ की सुरम्य पहाड़ियां एवं विकास प्राकृतिक रक्षा का अनूठा उदाहरण है इसमें जन सहयोग प्रशंसनीय है, गोष्टी को पीपल फॉर एनिमल अध्यक्ष सत्यनारायण व्यास पर्यावरण प्रेमी दीनानाथ शर्मा शंकरलाल राकां नारायण बैरवा, योगेंद्र सिंह, रामसुख बिश्नोई ,मथरा लाल जाट ,भोना गुर्जर ,रानी कंवर चौहान वन कर्मी ने भाग लिया गोष्टी से पूर्व बाछोड़ा वाटर होल पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर टैंकर से वन्य जीवों के लिए जलापूर्ति के भागीदार बने इसके बाद लवकुश वाटिका शीशम का पौधा एवं स्वागत कक्ष के पास पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गये।पृथ्वी दिवस मनाते हुए इसकी रक्षा का संकल्प लिया।