हमीरगढ़ में तीसरे दिन नानी बाई रो मायरा कथा में उमड़ा भक्तो का सैलाब

Update: 2025-05-22 06:19 GMT

हमीरगढ़ (राजाराम वैष्णव) । नगरपालिका हमीरगढ क्षेत्र के द्वारकाधीश मन्दिर प्रांगण में चल रही नानी बाई रो मायरो कथा के तीसरे दिन बुधवार को नानी बाई के भात का प्रसंग सुनाया गया। कथावाचक महामंडलेश्वर अनुज दास महाराज ने कहा कि नरसी भगत ने जब नानी बाई का मायरा भरने के लिए अपने ईष्ट भगवान श्रीकृष्ण को पुकारा तो भगवान श्रीकृष्ण ने आकाशवाणी कर नरसी भगत को बेधड़क जाने की बात कहीं। जब नरसी भगत खाली हाथ अपनी साध संगत के साथ नानी बाई के घर पहुंचा, तो उसे तिरस्कार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं आकर नानी बाई का मायरा भरा। उन्होंने कहा कि भगवान केवल निष्छल हृदय के वशीभूत है। इस मौके पर नृसिंह मन्दिर महंत रामसागर दास महाराज, छो बावड़ी साध्वी देवगिरी, नीमड़ी वाले सगस प्रमुख धनराज शर्मा, जगदीश दास जी मुंगाना, गुरुकुल के निरंजन वैष्णव छापरी सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News