भावेश छीपा पुनःज़िला संयोजक नियुक्त

Update: 2025-06-23 07:43 GMT

हमीरगढ़ (राजाराम वैष्णव) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़ प्रांत का प्रांत अभ्यासवर्ग 19 से 22 जून बिजयनगर में संम्पन हुआ। इसमें प्रांत से 272 कार्यकर्ता ने भाग लिया। चार दिवसीय इस बैठक में परिषद के कार्य पद्दति का परीक्षण दिया और अंतिम सत्र में नवीन दायित्वों की भी घोषणा की जिसमे भीलवाड़ा जिला संयोजक भावेश छीपा (हमीरगढ़) को नवीन दायित्व दिया गया।

Similar News