हमीरगढ़ इको पार्क पौधशाला से छात्रों को पौधे वि‍तरीत

Update: 2025-07-04 08:35 GMT

हमीरगढ़। इको पार्क में स्थित वन पोधशाला शाला एक पेड़ मां के नाम की योजना के तहत शिक्षा शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय हमीरगढ़ के विद्यार्थियों ने 350 पौधे प्राप्त किये। यह जानकारी देते हुए पौधशाला प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि निर्धारित शुल्क एवं विद्यालय प्रधानाचार्य के पत्र के साथ क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान पोधे प्राप्त कर सकते हैं इसकी शुरुआत संस्कृत महाविद्यालय के छात्र पौधारोपण प्रभारी गणपत प्रजापत के नेतृत्व में नीम पीपल बरगद कंडेल बोगनवेल करंज शीशम आदि के पौधे निर्माणाधीन संस्कृत महाविद्यालय में पोधा रोपण के लिए ले गए जहां महाविद्यालय प्रभारी अधिकारी डॉक्टर के जी जागीर के निर्देशन में वन महोत्सव मनाया जाएगा पौधे वितरण का समय प्रात 9 बजे से सायं काल के बीच रखा गया।

Similar News