नाथडीयास के भील समाज ने दिया जिला कलक्टर को ज्ञापन
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-07-07 10:44 GMT

हमीरगढ़ । क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैराबाद के नाथडीयास ग्रामवासियों ने आज जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा और सरपंच के खिलाफ नारेबाजी की ।ग्राम वासियों का कहना है कि पिछले करीब 15 वर्षों से पानी की पाइप लाइन बंद पड़ी है। सड़कों का कोई निर्माण नहीं हुआ । ग्राम वासियों का कहना है कि भील समाज की बस्ती में रोड नाली पानी की पाइप लाइन इन सभी का काम अटका रखा है। सभी ग्रामवासियों ने आज होकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा और अपनी पीड़ा बताई जिसमें ग्राम पंचायत के सदस्य और भील समाज के लोग और महिलाएं मौजूद थी।