इको पार्क वन्‍य जीवों के ल‍िए प्र‍तिदिन डाले जायेंगे 20 टैंकर

Update: 2024-05-13 08:15 GMT

हमीरगढ़। इको पार्क ग्रीष्मकालीन वन्य जीव जल आपूर्ति सेवा को सुचारु बनाए रखने के लिए कनोरिया एनर्जी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा 20 टैंकर पानी डलवाने की स्वीकृति प्रदान कि गई। यह जानकारी पीपुल फौर एनिमल्स क्षेत्रीय प्रतिनिधि सत्यनारायण व्यास ने बताया कि एक दशक से पूर्व इस औद्योगिक इकाई द्वारा वन्य जीव जल व्यवस्था की जाति रही है इस बीच साधारण फॉरेस्ट से इको पार्क वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन रिजर्व घोषित हो चुका है वही औद्योगिक इकाई का कारोबार भी दिन प्रतिदिन प्रगति पर है जिसे उल्लेखनीय पर्यावरण सेवा की प्रतिफल कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी, इसी के साथ वन्य जीव के बाछोड़ा टांके में जल आपूर्ति मांग पर संस्थान के निदेशक कुलदीप काव एवं सीनियर मैनेजर डी.एस.भट्टी अतीत सेवा से पुन: जुड़ते हुए वन्य जीव जल आपूर्ति के लिए 20 टैंकर डलवाने की स्वीकृति प्रदान की है। क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रशांत कुमार एवं इको पार्क प्रभारी देव किशन एवं वंयजीव प्रेमियों ने प्रशंसा व्यक्त की।

Similar News