ग्राम पंचायत ने ली 2000 पौधों के देखरेख की जिम्मेदारी

By :  prem kumar
Update: 2024-07-16 16:20 GMT

 हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मंगलवार को नवीन ग्राम पंचायत गुवारडी में सघन पौधारोपण किया गया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों व नरेगा कर्मियों ने एक 2000 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया। सैकड़ो पौधों के लिए गड्ढे खोदने का कार्य पहले कर लिया गया था।

सरपंच माया देवी बारेठ की अध्यक्षता में विधायक प्रतिनिधि अमर सिंह पुरावत एवं अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा विधि विधान से पौधारोपण प्रारम्भ किया गया l इस अभियान में ग्राम पंचायत द्वारा लगभग 2000 पौधे लगाए जाएंगे और उनकी सुरक्षा ग्राम पंचायत द्वारा की जाएगी l इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि यह सरकार का अभियान है। वृक्ष प्रकृति का हम सबको प्रदत्त अनुपम उपहार हैं। पेड़-पौधे धरती का श्रृंगार हैं। 'एक पेड़ मां के नाम' के अंतर्गत हम पेड़ लगाकर अपनी मां के प्रति तो श्रद्धा व्यक्त करते ही हैं, धरती मां के लिए भी यह हमारी प्रतिबद्धता का सूचक है। उन्होंने जलवायु परिवर्तन के खतरों से बचने और पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण कर धरती को हरीतिमा से आच्छादित करने पर जोर दिया। उन्होंने नागरिकों से अभियान के तहत अधिकाधिक पौधे लगाने के साथ ही उनका संरक्षण किए जाने का भी आह्वान किया। इस मौके पर उप सरपंच चैन सुख कुम्हार,समाजसेवी छगनलाल,पूर्व सरपंच नाहर सिंह पुरावत, गणपत सिंह मिट्ठू लाल गुर्जर नारायण गुर्जर भीमराज गुर्जर ग्राम विकास अधिकारी विजेंद्र जाटोलिया,ग्राम रोजगार सहायक विनोद काला सभी विद्यालयों के संस्था प्रधान,वार्ड पंच एवं ग्रामवासी आदि ने भाग लिया l

Similar News