विश्व पर्यावरण दिवस के पर चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
हमीरगढ़ ( अल्लाउद्दीन मंसुरी) पिपुल फॉर एनीमल्स द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह के अवसर पर 3 जून को काशी विश्वनाथ तालाब की पाल रघुनाथ मंदिर परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में विद्यालयों की 50 छात्र -छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण हेतु अपनी अभिव्यक्ति चित्रकला के माध्यम से प्रस्तुत की गई। जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को दर्शाया गया। साथ ही श्रीमती गीता देवी बाल्दी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट नव्या फैशन प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत कपड़े के बेग भी बांटे गए। विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि नगर पालिका अध्यक्ष रेखा परिहार की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि टेडको फैक्ट्री के एमडी राजेंद्र प्रसाद ओसवाल रहे l बतौर अतिथि नव्या फैशन प्राइवेट लिमिटेड एमडी मदन लाल बाल्दी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हमें पर्यावरण का संरक्षण करना आ गया तो हम भारत का वैभव प्राप्त कर लेंगे। पर्यावरण का अर्थ है जल, जमीन, जंगल, जन और जानवर अगर सब का संतुलन।
हमें पेड़ लगाने हैं तो पानी को भी बचाना है। साथ ही हमें पॉलिथीन का उपयोग भी बंद करना होगा। प्रतियोगिता में बच्चों ने पर्यावरण बचाने, जल बचाने, प्रकृति का संरक्षण करने, अधिक से अधिक पौधारोपण करने, नदी नालों को साफ रखने जैसे संदेशों को पेपर पर अभिव्यक्त किया। उन्होंने अपने मन की भावनाओं को चित्रों एवं रंगों के माध्यम से पोस्टर पर उतारा। जिसमे 50 बच्चो ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया l प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करते हुए पीपल फॉर एनिमल्स सदस्य सत्यनारायण व्यास ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग एक्सपर्ट माइंड पब्लिक स्कूल की कक्षा 6 की छात्रा प्रीति खटीक (मुखबधिर) प्रथम रही, द्वितीय पीयू कँवर, तृतीय दीपक मंडोवरा एवं सीनियर वर्ग में हिमाक्षी वैष्णव प्रथम, द्वितीय छवि टेलर, तृतीय स्थान पर राधिका मँडोवरा रही l कार्यक्रम में विशेष बात यह रही कि प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह व अन्य बच्चों को स्टेशनरी सामग्री भेंट कर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का संचालन घनश्याम पालीवाल ने किया इस कार्यक्रम के दौरान रघुनाथ मंदिर महाराज, नव्या फैशन फैक्ट्री प्रतिनिधि यश बाल्दी, इको पार्क कर्मचारी हरिशंकर बिश्नोई, योगेंद्र राठौड़, संतोष कुमार जायसवाल, पुरण मल खटीक,अल्लाउद्दीन मंसुरी, परशुराम दाधीच,पुष्पा गर्ग, निखिल यादव आदि मौजूद रहे l