अल्लाह की इबादत में उठे हाथ,अक़ीदत के साथ मनाया ईद का त्यौहार

Update: 2024-06-17 11:10 GMT

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) कस्बे में सोनियाणा रोड़ स्थित ईदगाह में मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा करने पहुंचे और अल्लाह की इबादत में सैकड़ो हाथ उठे। वहीं, अनेक मस्जिदों में नमाज अदा की गई। देश में खुशहाली और तरक्की की दुआ की गई। इसके बाद कुर्बानी दी गई। परिवार के सदस्यों के साथ बच्चे भी सजधजकर नमाज अदा करने पहुंचे। वहीं, पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।

ईदगाह पर नमाज पढ़ने के लिए लोग सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। पेश इमाम ने 8.30 बजे नमाज अदा कराई। नमाज के बाद देश में खुशहाली और अमन चैन की दुआएं मांगी गई। तकरीर में पेश इमाम ने कहा कि कुर्बानी के मायने खुदा को राजी करना है।हमें एक-दूसरे के काम आना चाहिए और दिखावे से बचना चाहिए। इंसान को इंसान के काम आना चाहिए। बेहतरीन इंसान वही है, जो किसी को तकलीफ ना पहुंचाए। अल्लाह उस व्यक्ति को पसंद करते हैं, जो दूसरों के काम आता है। हमें दूसरों को खुशी ध्यान रखना चाहिए। गरीब लोगों के प्रति हमदर्दी रखनी चाहिए। और करबानी का फोटो वीडियो सोशल मिडिया पर नहीं डालने की अपील भी की l तहसीलदार विपिन चौधरी,नायब तहसीलदार मुकेश गुर्जर, पटवारी अशोक कुमार,थानाअधिकारी दिलीप सिंह,सहित अन्य पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Similar News