इको पार्क की लव खुश वाटिका रात रानी की तरह चमकी
हमीरगढ़ । ईको पार्क में स्थित लव- कुश वाटिका के प्रमुख स्थानों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की ट्राइल से वाटिका रात रानी की तरह चमक उठी जिससे जिले में स्थित एकमात्र लव-कुश वाटिका से पर्यटको में खुशी की लहर छा गई। इको पार्क प्रभारी हरिशंकर विश्नोई ने बताया कि जिला वन अधिकारी गौरव गर्ग एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रशांत भट्ट के निर्देशन में जयपुर की सोलर कंपनी द्वारा इको पार्क एवं लव कुश वाटिका के मुख्य जगह चिल्ड्रन गार्डन,मुख्य प्रवेश द्वार, लव कुश वाटिका, मंशा महादेव मंदिर, वॉच टावर, ट्री हाउस, सन सेट पॉइंट जहां पर पर्यटकों ज्यादा ठहराव होता है वहां उनकी सुविधा को मद्देनजर रखते हुए कुल 30 सोलर लाइट 20 फिट ऊंचे खंबे पर लाइट लगाने का कार्य अंतिम दोर में पहुंच गया।
कंपनी अधिकारी ने जिलाधिकारी के हाथों संध्या बाद ट्राइल के तौर पर लाइट चला कर दिखाया जिससे सदैव अंधेरे में डूबे रहने वाला इको पार्क की लव खुश वाटिका रात रानी की तरह खिल उठी पर्यावरण प्रेमी सत्यनारायण व्यास वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष राव युग प्रदीप सिंह राणावत वन विभाग द्वारा की जा रह वन विकास योजना की सराहना करते हुए सोलर लाइट शुरू होने से इको पार्क में पर्यटकों की प्रवेश की संख्या व समय में कुछ बढ़ौतरी होगी।