हमीरगढ़ में भारत बंद का दिखा असर: विभिन्न संगठनों ने तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन

Update: 2024-08-21 08:34 GMT

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) हमीरगढ़ में भारत बंद का असर दिखने को मिला है। सुबह 10 बजे से ही कई संगठन सड़कों पर उतर आए। आरक्षण पर लिए गए फैसले के खिलाफ नारेबाजी की गई । वहीं पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

नया बाजार, होली चौक, बस स्टेण्ड सहित शहर के कई स्थानों पर पुलिस का जाप्ता मौजूद रहा । शहर में अधिकतर दुकानें बंद रहीं। अल सुबह जरूर कुछ दुकानें खुली थी लेकिन 10 बजे के बाद सड़कें सूनी हो गईं। व्यापार मंडल द्वारा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक बाजार बंद रखे l विरोध समर्थक व विभिन्न संगठनों द्वारा रैली निकालकर तहसीलदार विपिन चौधरी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा गया l ज्ञापन में बताया की अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी के आरक्षण के तहत वर्गीकरण हो तथा क्रीमीलेयर भी लागू हो lयह फैसला हमे आपस में वर्गीकृत करने का है इस पर तुरंत रोक लगे तथा इन वर्गों की जो जातियां अपने भागीदारी से वंचित रह गयी है उनको बैकलॉग के तहत सम्पूर्ण देश में रिक्त विभिन्न संवर्ग के पदों पर स्थायी नियुक्ति देकर उनके पिछड़ेपन को दूर किया जाये इसके लिए समय सीमा में अभियान चलाकर नियुक्तियाँ दी जाये। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 को पूर्व की भांति लागू कर इन वर्गों पर निरंतर हो रहे अन्याय अत्याचारों पर रोक लगायी जाएं।इस दौरान भीम सेना, भीम आर्मी, SC/ST एकता मंच एवं अंबेडकर मंच आदि सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे l

Similar News