पर्यावरण की सुरक्षा में वन्य जीव की महत्वपूर्ण भागीदारी - तहसीलदार गुर्जर

Update: 2024-10-08 09:18 GMT
पर्यावरण की सुरक्षा में वन्य जीव की महत्वपूर्ण भागीदारी - तहसीलदार गुर्जर
  • whatsapp icon

हमीरगढ़ (सत्यनारायण) इको पार्क में वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कार्यवाहक तहसीलदार मुकेश गुर्जर ने कहा कि विश्व व्यापी पर्यावरण संकट कि सुरक्षा में वन्य जीव की महत्वपूर्ण भागीदारी है लेकिन मनुष्य अपने आर्थिक समृद्धि के दौर में इस बात को भूल बैठा है जिससे परिस्थितियां भयावह बनती जा रही है । इसके लिए जन जागृति अति आवश्यक है ।

पीपल फॉर एनिमल्स एवं वन विभाग द्वारा आयोजित समारोह में वन्य जीव प्रेमी सत्यनारायण व्यास,कृष्ण गोपाल लड्ढा ,घनश्याम पालीवाल, योगेंद्र सिंह ने तहसीलदार गुर्जर को हरा पीला दुपट्टा डाल कर साफा बांधकर सम्मान किया । बच्चों ने वन्यजीवों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में गौतम पब्लिक स्कूल, वेदांत पब्लिक स्कूल ,उड़ान पब्लिक स्कूल के सहित कुल 80 विद्यार्थियों ने वन भ्रमण कर वन्य जीव के आहार विहार की जानकारी वन कर्मियों ने विद्यार्थी को दी । विद्यार्थी ने भ्रमण के दौरान मनसा महादेव के दर्शन ,वॉच टावर, झूले, ट्री हाउस का लुफ्त उठाया । इस मौके पर लव कुश वाटिका में पोधा रोपण भी किया गया इस अवसर पर इस मथुरा लाल गुर्जर भवानी राम स्कूल के स्टाफ सहित वन कर्मी उपस्थित रहे।

Similar News