पीड़ित मानवता की सेवा में विशाल रक्तदान शिविर आयोजन
हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी) उपखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत सरूपगंज में पीड़ित मानवता की सेवा में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है l लोकेश जैन ने बताया की रक्तवीर विक्रम दाधीच की प्रेरणा से यह शिविर जन्मदिवस पर रक्तदान को चरितार्थ कर व डेंगू महामारी का प्रकोप पूरे राजस्थान में अपनी महामारी फैल रही है और इसी महामारी भीलवाड़ा में भी डेंगू के काफी मरीज है l उनका समय पर फ्रेश रक्त की जरूरत पड़ती है l और इस रक्त की पूर्ति के लिए स्वरूपगंज में आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन यहां के सरपंच लोकप्रिय सेवाभावी प्यारे लाल शर्मा के जन्म दिवस पर यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ पंडित आशुतोष शर्मा मंत्र उच्चारण के साथ उप प्रधान श्यामलाल गुर्जर,उपसरपंच देवेंद्र सिंह और लायंस क्लब भीलवाड़ा शक्ति अध्यक्ष अनीता आर्य और सचिव शोभा चौधरी के आतिथ्य में किया गया l इसके पश्चात युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया जिनको मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया l महात्मा गांधी हॉस्पिटल की टीम द्वारा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रक्त संग्रहित किया जा रहा है l समाजसेवी प्यारेलाल शर्मा ने बताया कि इस शिविर वर्तमान में डेंगू मलेरिया महामारी के प्रकोप से रक्त की कमी से पीड़ित लोगों की मदद करना और मानवता के प्रति सेवा भावना को बढ़ावा देना ही मेरा उद्देश्य है l शिविर में 108 यूनिट रक्त का लक्ष्य रखा गया हैl रक्त दाताओं मे प्रमुख सत्य नारायण टेलर, भीम सिंह, भगवती लाल जेन, सत्य नारायण सुथार, लक्की शर्मा, सम्पत जाट, हनी चौबे, ने उत्साह से रक्तदान किया l इस अवसर पर सरपंच पूनम शर्मा, रामप्रसाद लड्डा, गोपी लाल नायक, राधेश्याम चौबे ,रामचंद्र सुथार, विनोद काला, आदि ने रक्तवीरो का उत्साह वर्धन किया |