हमीरगढ़ मे 8 बूथों पर 65.64% मतदान हुआ

Update: 2024-04-26 15:43 GMT

 हमीरगढ़ ( अल्लाउद्दीन मंसुरी)हमीरगढ़ नगरपालिका के 8 बूथों पर मतदान शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू हो हुए है l मतदान केन्द्रो पर 8 बजे बाद भीड़ नजर आने लगी l मतदाता कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे l सभी केन्द्रो पर सुरक्षा व्यवस्था का माकूल इंतजाम किया गया l चुनाव आयोग ने गर्मी कों देखते हुए छाया पानी के इंतजाम किये गये है l लेकिन अधिकांश मतदाताओं ने तेज धूप से बचने के लिए सुबह-सुबह वोट डालना उचित समझा l वोटिंग को लेकर नए मतदाताओं में उत्साह नज़र आया और सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेने का दौर भी जारी रहा l जिला निर्वाचन अधिकारी ने शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं l इस बार देश की सरकार चुनने को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा था l भीलवाड़ा जिले से यहाँ कांग्रेस सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रहे डॉक्टर सीपी जोशी और भाजपा के दामोदर अग्रवाल के बीच मुकाबला है l दूसरे चरण में राजस्थान की 13 सीटों पर चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई l जिसमे नगरपालिका मे कुल 65.64 % मतदान हुआ l

93 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान

उपखण्ड क्षेत्र हमीरगढ़ के खेराबाद की 93 साल की महिला हरकु बाई बैरवा ने अपने पति उदय लाल,पोती एवं लोगों की मदद से भाग संख्या 253 मतदान केंद्र पहुंची और मतदान किया l क्षेत्र में इस अंदाज में बुजुर्ग महिलाओं को मतदान केंद्र पर पहुंच मतदान करना सभी के लिए आकर्षण बना भले ही जिंदगी के अंतिम पड़ाव पर जी रही हो लेकिन संविधान लोकतंत्र के पर्व को मनाने में पीछे नहीं देखी मताधिकार का प्रयोग करने के दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान उत्साह से लबरेज दिखी l जन सेवक कन्हैयालाल तेली ने बताया कि डाक्यूमेंट्स के अनुसार 93 वर्ष उम्र है लेकिन वास्तविक रूप से 105 वर्ष होना बताया है l

Similar News