101परिंडे वितरित
By : vijay
Update: 2025-04-19 07:16 GMT

हमीरगढ़ (राजाराम वैष्णव) नगर पालिका क्षेत्र में शनिवार को तेजाजी चौक हमीरगढ़ में मोहनलाल लाल मंडोवरा चेरीटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान परिंडा वितरण किया गया।
ट्रस्टी आशा मंडोवरा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था के उद्देश्य से 101 परिंडे वितरित किए गए।
इस दौरान समाजसेवी रतन लाल मंडोवरा, भाजपा मंडल महामंत्री जगदीश वैष्णव, शक्तिकेन्द्र सहसंयोजक दिनेश व्यास , मोहन जी भारती,विधायक प्रतिनिधि राकेश सुथार,सुरेश खटीक, भगवान जी आचार्य, चतरा जी गाडरी, प्रभु गाडरी, पप्पु माली, भूपेंद्र जी राठौड़, रतन जी गाडरी, रतन जी गुर्जर, सीताराम मंडोवरा, मिट्ठू बावरी, गोरीशकर बावरी, राजु गाडरी, कैलाश गाडरी, हर्षिता जोशी, अनिल छीपा आदि उपस्थित रहे।