हमीरगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैराबाद के नाथडीयास गांव के भील समाज ओर ग्राम वासियों ने दिया जिला कलक्टर को ज्ञापन
हमीरगढ़ (अनिल डांगी) क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैराबाद के नाथडीयास ग्रामवासियों ने आज जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा और सरपंच के खिलाफ नारे बाजी की ग्राम वासियों का कहना हे कि पिछले करीब 15 वर्षों से पानी की पाइप लाइन बंद पड़ी हे सड़कों का कोई निर्माण नहीं हुआ ग्राम वासियों का कहना हे कि भील समाज की बस्ती में रोड नाली पानी की पाइप लाइन इन सभी का काम अटका रखा हे पूर्व सरपंच भगवत सिंह ने हमारे गांव के विकास में रोड़ा अटका रखा हे उनका कहना हे कि जिस ने मुझे बोट दिया उसी के मोहल्ले में विकास कार्य होगा इस बात को लेकर के सभी ग्राम वासी आज इकठ्ठा होकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा और अपनी पीड़ा बताई जिस में ग्राम पंचायत के सदस्य ओर भील समाज के लोग और महिलाएं रही मौजूद