हमीरगढ़ में गाजे बाजे के साथ निकला भीमराव अंबेडकर का जुलूस,पितलिया ने नीली झंडी दिखाकर जुलूस का किया शुभारंभ

By :  vijay
Update: 2025-04-15 14:46 GMT
हमीरगढ़ में गाजे बाजे के साथ निकला भीमराव अंबेडकर का जुलूस,पितलिया ने नीली झंडी दिखाकर जुलूस का किया शुभारंभ
  • whatsapp icon



हमीरगढ़(राजाराम वैष्णव) नगरपालिका हमीरगढ़ में डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें विधायक लादू लाल पीतलिया ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं नगरपालिका हमीरगढ़ में जनसुनवाई की जिसमें वरिष्ठ नागरिकों ने गांव के कई मुद्दों से अवगत कराया विधायक पीतलिया ने आश्वासित किया कि जनहित के जो मुद्दे हैं उन सभी को प्राथमिकता से जल्द पूरा किया जाएगा। जनसुनवाई में विधायक के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष लालाराम गाडरी, महामंत्री जगदीश वैष्णव, दिनेश व्यास, गिरिराज सोनी, राकेश सुथार, कैलाश सिंह तवर, भेरूलाल प्रजापत, मनोज छिपा, गोपाल छिपा, नरेंद्र छिपा, राकेश सुथार सहित कई ग्राम वासी मौजूद रहे। डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर दिन में 2:00 बजे नीली झंडी दिखाकर विशाल रैली को हमीरगढ़ भीलवाड़ा दरवाजे से रवाना किया गया। रैली मुख्य मार्ग, भीलवाड़ा दरवाजे से होली का चौक, राधा कृष्ण मंदिर, नई आबादी, नया बाजार, सदर बाजार, सब्जी मंडी होते हुए भीलवाड़ा दरवाजे पर समापन हुआ। बाजार में जगह जगह गणमान्य नागरिकों द्वारा पुष्पों से भव्य स्वागत किया गया। नया बाजार में मुस्लिम समाज द्वारा स्वागत किया गया रैली का संचालन बख्तावरमाल खटीक एवं सुरेश खटीक के नेतृत्व में हुआ। वापस आकर बाबा साहब के तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर उनको याद व नमन किया इस अवसर पर भीम अनुयायियों ने जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बख्तावर खटीक, सुरेश खटीक, बबलू, राजेंद्र सुनील, श्यामलाल रेगर, सुरेश रेगर, कपिल, करण खटीक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। अंबेडकर समिति के सुरेश खटीक ने सभी नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Tags:    

Similar News