हमीरगढ़ पीएम विद्यालय में करियर मेले का हुआ आयोजन
हमीरगढ़ l कस्बे के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हमीरगढ में करियर मेले का आयोजन किया गया l इस मौके पर सबसे पहले आए हुए गणमान्य व्यक्ति द्वारा मां सरस्वती का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य (पीईईओ)अमृता उपाध्याय के द्वारा आए हुए गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत सम्मान किया इसी के साथ ही आए हुए व्यक्तियों के एवम विशेषज्ञों के द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में अपना कैरियर के चुनाव के संबंध में बताया गया lइस मौके पर विद्यालय के शिक्षकों ने सभी विषयों का अपना महत्व है इस पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापको द्वारा विभिन्न विषयों के द्वारा किस प्रकार के केरियर बनाया जा सकता है बताया गया कार्यक्रम में विद्यालय की वंशिका कॉलेज लेक्चरार ,विशाल अध्यापक, रोशन किसान, विकास किर पुलिस, राघव आर्मी जवान,केशव सोनी वकील, सांवरमल व्यापारी ,प्रिंस रावल एडमिनिस्टर ऑफिसर,कोमल इंजीनियर , विशाल सिंह सिंगर एवं कार्तिकेय डॉक्टर आदि कैरियर बनाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की l कार्यक्रम के दौरान डॉ विपुल देव, एजीएम महिपाल सिंह चुंडावत, अधिवक्ता श्रीनाथ पाराशर, असिस्टेंट प्रोफेसर रितु शर्मा , भामाशाह कैलाश सिंह, भरत शर्मा ,अभी ओझा,शिखा पाठक शारीरिक शिक्षक ,पुस्तकालयध्यक्ष विजय कुमार,मीडियाकर्मी अलाऊद्दीन मंसूरी आदि स्टाफ एवं कर्मचारी ने भी विचार व्यक्त किया वह विद्यालय के बालक बालिकाओं में भी काफी उत्साह दिखाई दिया।