घर की नींव में जा रहा गंदा पानी,महिलाओं ने दी अनशन की चेतावनी

Update: 2025-04-22 13:34 GMT
घर की नींव में जा रहा गंदा पानी,महिलाओं ने दी अनशन की चेतावनी
  • whatsapp icon

हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी)। हमीरगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के कवि नगर रेलवे स्टेशन मोहल्ले की महिलाओं ने सोमवार को नालियों के गंदे पानी की निकासी को लेकर प्रदर्शन किया। मंजू शर्मा ने बताया कि पिछले तीन महीने से नालियों का गंदा पानी उसके घर की नींव में जा रहा है।इससे मकान जर्जर हो गया है।कभी भी गिर सकता है।मकान में कई जगह दरारें आने लगी है।मंजू ने बताया कि पहले उसके मकान के पीछे खाली पड़ी जमीन में नाली बनी थी।वहां से पानी की निकासी होती थी।लेकिन तीन महीने पहले वहां मकान का निर्माण शुरू हो गया।इसके बाद से निकासी का रास्ता बंद हो गया।अब मोहल्ले में पानी जमा हो रहा है।उसमें मच्छर पनप रहे हैं।बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।मंजू ने कहा कि उसके मकान के पास लगातार पानी भरा रहने से नींव कमजोर हो गई है।मकान जर्जर हो चुका है।दस साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी।पांच साल पहले बेटे की भी बीमारी से मौत हो गई।अब वह बेटे और बहू के साथ रह रही है।घर की माली हालत भी ठीक नहीं है।अगर मकान गिर गया तो पूरा परिवार सड़क पर आ जाएगा।मंजू ने बताया कि वह कई बार नगर पालिका,तहसील और उपखंड कार्यालय के चक्कर काट चुकी है।लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।उसने प्रशासन से गंदे पानी की निकासी की मांग की है।महिला ने रोते हुए कहा कि अगर मकान गिरा तो जिम्मेदार कौन होगा।नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि महिला निजी कॉलोनी में रहती है। वहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी कॉलोनाइजर की होती है।अगर कॉलोनी को नगर पालिका के अधीन सरेंडर किया जाता है तो समाधान का प्रयास करेंगे।लेकिन राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार मंजू शर्मा का मकान आबादी क्षेत्र में दर्ज है। महिला ने मामले की जांच उच्च अधिकारियों से करवाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर उचित जांच नहीं हुई तो वह कलेक्ट्री के बाहर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेगी।

Tags:    

Similar News